गौतम गंभीर की ये विशेषताएं बनाती हैं टीम इंडिया के हेड कोच की प्रबल दावेदार

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक नए हेड कोच की तलाश है. दरअसल, टीम के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं.

लेकिन उनका कार्यकाल भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है. वह दोबारा पद पर बने रहने के लिए इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं.

द्रविड़ के मना करने के बाद बीसीसीआई ने हेड कोच की तलाश करनी भी शुरू कर दी है.

Check For More Stories

भारतीय टीम के मुख्य कोच की रेस में अबतक कई बड़े नाम सामने आए हैं. इसमें ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग तक का नाम शामिल है.

भारतीय टीम के मुख्य कोच की रेस में अबतक जो नाम आए हैं. उसमें गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है.

इसके पीछे की कई प्रमुख वजहें हैं. गंभीर मॉडर्न क्रिकेट में पले बढ़ें हैं. यही नहीं वह देश के लिए वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी जितने वाली टीम का अहम हिस्सा भी रहे हैं.

गंभीर के पास भारतीय टीम की अगुवाई करने का भी हुनर है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में केकेआर की अगुवाई करते हुए उसे 2 बार चैंपियन बनाया है.

Check For More Stories