दिल्ली में अभी और झुलसाएगा सूरज, आने वाले दिनों में 45 पार पहुंचेगा पारा; लू का रेड अलर्ट जारी

दिल्ली के लोग बीते शनिवार से भीषण गर्मी और लू के गर्म थपेड़ों से जूझ रहे हैं. बुधवार को भी तेज धूप और लू के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

इस वक्त दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से देश के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है.

आने वाले दिनों में गर्मी का सितम कम होता नहीं दिख रहा है. दिल्ली के लोग बीते शनिवार से भीषण गर्मी और लू के गर्म थपेड़ों से जूझ रहे हैं.

Check For More Stories

बुधवार को भी तेज धूप और लू के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

बुधवार का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है.

जबकि न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आने वाले सात दिनों में गर्मी जमकर कहर बरपाएगी.

दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. इसके बाद पारा और ऊपर चढ़ेगा.

Check For More Stories