नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं : NDTV से बोले इयान ब्रेमर

अमेरिका के मशहूर पॉलिटिकल एक्सपर्ट (Political Expert) इयान ब्रेमर ने NDTV  को दिए Exclusive इंटरव्यू में कहा कि भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 305 सीटें जीत सकती है.

ब्रेमर ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी निश्चित तौर पर तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. आज की तारीख में राजनीतिक तौर पर भारत सबसे ज्यादा स्थिर देश है.

ब्रेमर ने आगे कहा कि आज जमीन पर बहुत ही स्थिर व्यवस्था वाला संदेश है. मुझे लगता है कि भारत अगले साल तक विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Check For More Stories

रिस्क एंड रिसर्च कन्सल्टिंग फर्म यूरेशिया ग्रुप के संस्थापक ब्रेमर ने यह भी कहा कि दुनिया के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में भारत के आम चुनाव, "एकमात्र ऐसी चीज है जो स्थिर और सुसंगत दिखती है..

हमारे यहां बड़े स्तर की भू-राजनीतिक अनिश्चितता भारी मात्रा में है और ग्लोबलाइजेशन का भविष्य उस दिशा में नहीं चल रहा है जैसा कंपनियां चाहती हैं.

राजनीति खुद को ग्लोबल मार्केट में घुसा रही है... युद्ध, अमेरिका-चीन संबंध और अमेरिका के चुनाव इसका एक बड़ा हिस्सा हैं."

वास्तव में राजनीतिक रूप से एकमात्र चीज जो स्थिर और सुसंगत दिखती है, वह भारत का चुनाव है. बाकी सब कुछ समस्याग्रस्त दिखता है.

Check For More Stories