राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद छोड़ने के बीच आई बड़ी खबर, वेस्टइंडीज के इस दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

द्रविड़ ने अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाने की इच्छा बीसीसीआई से जताई है. इसी वजह से बोर्ड नए कोच के तलाश की प्रकिया को शुरु कर चुका है.

नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक होगा. इसी बीच विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

– सिमंस पापुआ न्यू गिनी के कोच तातेंदा तायबू को सपोर्ट करेंगे. बता दें कि फिल सिमंस अपनी कोचिंग में वेस्टइंडीज को 2016 का टी 20 विश्व कप जीता चुके हैं.

Check For More Stories

इस बार टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा.

पापुआ न्यू गिनी बेशक छोटी और नई टीम है लेकिन ये टीम अपने प्रदर्शन से कोई समझौता नहीं करना चाहती है.

– सिमंस का अनुभव विश्व कप में टीम के काम आएगा. अगर न्यू गिनी एक भी उलट फेर कर सकी तो उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी.

– 61 साल के फिल सिंमस अपने दौर के शानदार ऑलराउंड खिलाड़ी थे. 26 टेस्ट में 1002 रन और 4 विकेट के साथ ही 143 वनडे में 3675 रन के साथ 83 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

Check For More Stories