Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में मजबूत क्लोजिंग, सेंसेक्स 268 अंक चढ़ा, निफ्टी 22600 के करीब

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी उतार-चढ़ाव दिखा। हालांकि बाजार में बढ़त के साथ हरे निशान पर क्लोजिंग हुई।

बुधवार को सेंसेक्स 267.75 (0.36%) अंक मजबूत होकर 74,221.06 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 68.75 (0.31%) अंक चढ़कर 22,597.80 पर बंद हुआ।

बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान सिप्ला और टाटा कंज्यूमर्स के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की बढ़त दिखी।

Like save and share 

वैश्विक बाजारों में बढ़त से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर खुले।

इस बीच निवेशकों की नजर अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मिटिंग के मिनट्स पर बनी रही ताकि वे ब्याज दरों में कटौती पर अनुमान लगा सकें।

बुधवार को सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 74.26 (0.10%) अंकों की बढ़त के साथ 74,027.57 पर कारोबार करता दिखा।

दूसरी ओर, निफ्टी 15.61 अंक (0.07%) चढ़कर 22,544.65 पर पहुंच गया।

Check For More Stories