Shehnaaz Gill ने शेयर किया अपना डेली रूटीन, बताया सुबह उठकर क्या खाती हैं और कैसे करती हैं दिन की शुरुआत

बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को उनके वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन और फिटनेस के लिए भी जाना जाता है.

शहनाज किस तरह खुद को फिट रखती हैं और बॉडी वेट मेंटेन करती हैं इसपर उन्हें अक्सर फैंस सवाल भी करते हैं.

इन सवालों के जवाब देते हुए ही हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.

Check For More Stories

इस वीडियो में शहनाज बता रही हैं कि वे सुबह उठकर सबसे पहले क्या पीती हैं, फिर नाश्ते में क्या खाती हैं, मिड मील में क्या खाती हैं, कौनसी फिटनेस एक्टिविटी करती हैं और रात में क्या खाती हैं.

शहनाज सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीती हैं. पानी शरीर के टॉक्सिंस बाहर निकालने का काम करता है. इसके बाद शहनाज भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स खाती हैं.

अब फिटनेस के लिए वे योगा (Yoga) करती हैं. इसके बाद नाश्ता करने से आधे घंटे पहले वे पानी में एपल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका डालकर पीती हैं.

शहनाज कहती हैं कि उनका पोहा बनाने का स्टाइल थोड़ा अलग है और वे वेजीटेबल्स ज्यादा रखती हैं और पोहा कम. पोहा के साथ ही शहनाज ग्रेनोला और दही खाती हैं.

Check For More Stories